Jhansi : पुलिस की बड़ी कार्रवाई हार-जीत की बाजी लगाते पांच जुआरी गिरफ्तार

Jhansi : मोंठ पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रीय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में की गई। उपनिरीक्षक रामचंद्र अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम करकोस से फतेहपुर मोड़ पहुंचे और दबिश देकर जुआ खेल रहे पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया।

मौके से पुलिस ने मालफड़ पर 5,400 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। इसके अलावा अभियुक्तों की जामातलाशी में 1,600 रुपये नगद, चार मोबाइल फोन और एक बोलेरो वाहन (संख्या UP93BF5909) भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पवन कुशवाहा पुत्र स्व. शिवदयाल निवासी ग्राम अमरा थाना मोंठ, चंद्रप्रकाश प्रजापति पुत्र हरीराम निवासी ग्राम मोड़ खुर्द थाना चिरगांव, रोहित अहिरवार पुत्र बृजकिशोर निवासी ग्राम मोड़ खुर्द थाना चिरगांव, भूपेंद्र सिंह अहिरवार पुत्र स्व. रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम मोड़ खुर्द थाना चिरगांव और मोनू सिंह कुशवाहा पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम मोड़ खुर्द थाना चिरगांव शामिल हैं। इनकी उम्र 20 से 33 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामचंद्र, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक रजनीकांत, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल दीप तिवारी, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह और कांस्टेबल रोहित वाजपेयी शामिल रहे।

सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना मोंठ में धारा 13G एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें