
Jhansi: मोंठ कस्बा के कटरा बाजार में शनिवार तड़के एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। विद्युत शॉर्ट सर्किट से एक किराने की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को खबर दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान राख में तब्दील हो चुका था।
दुकानदार दाऊ सिंधी ने बताया कि दुकान में फर्नीचर, किराने का सारा सामान और कैश समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
गनीमत रही कि समय रहते आग को काबू कर लिया गया, वरना पास की अन्य दुकानों तक भी लपटें पहुंच सकती थीं।
कटरा बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में जर्जर बिजली तारों की जल्द जांच कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/