Jhansi : डकैती व रंगदारी मामले में बड़ी कार्रवाई, अनिल यादव 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर

Jhansi : डकैती और रंगदारी के चर्चित मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। दीप नारायण सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले आरोपी अनिल यादव को एमपी/एमएलए विशेष न्यायालय ने 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर देने की अनुमति दी है। अदालत ने दो दिन की रिमांड की मांग को खारिज करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सीमित अवधि की रिमांड चार शर्तों के साथ मंजूर की।

गुरुवार को पुलिस आरोपी अनिल यादव को लेकर मोंठ पहुंची, जहां मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन पूछताछ और जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान कटया बाजार स्थित रोड की कोठी पर भी तलाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान कई अहम जानकारियां जुटाई गई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल यादव पर डकैती और रंगदारी से जुड़े गंभीर आरोप हैं और वह मामले में अन्य आरोपियों के संपर्क में रहा है। पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान की गई पूछताछ से पूरे नेटवर्क और वारदात से जुड़े तथ्यों का खुलासा हो सकता है।

फिलहाल पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है और एकत्र साक्ष्यों के आधार पर मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें