Jhansi : त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई, खाद्य विभाग ने नष्ट किया 12 कुंतल खोया

Jhansi : गुरसरांय में आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर के मोदी चौराहे के समीप स्थित कामाख्या दूध डेरी पर छापा मारा। जांच के दौरान टीम ने खोया और रिफाइंड मिल्क पाउडर का सैंपल लिया। सैंपल जांच में खोवा फेल पाया गया।

इसके बाद विभागीय टीम ने डेरी से लगभग 12 कुंतल नकली खोया बरामद किया। बरामद खोये को तीन पहिए वाले वाहन में भरकर रामनगर रोड स्थित काशीराम आवास के पास जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कर दिया गया।

नगर में हुई इस कार्रवाई से डेयरी संचालकों और मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई करने वाली टीम में पवन चौधरी (सहायक आयुक्त द्वितीय, खाद्य विभाग झांसी), खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैनिक कुमार, सुनील कुमार और अमर बहादुर गुप्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें