Jhansi : एनएच-27 पर भीषण हादसा, बस पलटने से बचे दर्जनों यात्री

Jhansi : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा अंतर्गत रामगढ़ गांव में एनएच-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार दोपहर यात्रियों से भरी एक बस झांसी से शिवपुरी की ओर जा रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार से दौड़ती एक स्कॉर्पियो बस के बिलकुल सामने आ गई। स्कॉर्पियो को बचाने के प्रयास में बस चालक ने तेज मोड़ लिया, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में उतर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके पहिये तक निकल गए।

हालांकि बस चालक की मुस्तैदी और होशियारी से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। बस की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन चालक की तत्परता से सभी यात्रियों की जान बच गई।

घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक अपनी वाहन समेत मौके से फरार हो गया। बताया गया कि चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से स्कॉर्पियो चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम और रक्सा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। रक्सा पुलिस फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें