Jhansi : बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक गंभीर

Jhansi : शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग की लापरवाही एक युवक की जान पर भारी पड़ गई। सड़क किनारे खड़े युवक को अचानक करंट की चपेट में आने से गंभीर झुलसाव हुआ।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बिजली के पोल से अलग किया और तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह पूरी वारदात पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जैसे ही बिजली के पोल के पास पहुँचा, अचानक तेज झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। कुछ ही क्षणों में लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और सूझबूझ से बिना सीधे छुए लकड़ी की मदद से उसे पोल से अलग किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के खुले तार, जर्जर पोल और ढीले कनेक्शन को लेकर बार-बार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने कहा कि “हमने कई बार शिकायत की थी कि पोल में करंट आ रहा है, बच्चे और बुजुर्ग यहां रोज गुजरते हैं, लेकिन विभाग के कर्मचारी कभी मरम्मत करने नहीं आए।”

घटना के बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त है। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग ने पोल की मरम्मत करा दी होती, तो आज यह हादसा नहीं होता।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए हैं और पूरे सिस्टम की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें