
- 8160 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल, 8688 अभ्यर्थियों में से 528 ने छोड़ी
Jhansi : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पद की मुख्य परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में जिले 19 केंद्रों पर एक ही पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कराई गई। इस दौरान कुल 8160 पंजीकृत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शहर से लेकर देहात तक बनाए गए 19 परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी में परीक्षा कराई गई। नकल रोकने के लिए केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई, जिससे परीक्षा बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सकी।
मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर ही मुस्तैद रहे
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), मुख्य परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा नगर के 19 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई जिसमें 8688 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हेतु पंजीकृत हुए आयोजित परीक्षा में 8160 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,528 परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा की संवेदनशीलता देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर ही मुस्तैद रहे ताकि कोई भी कमी ना रहे, साथ ही परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया।
कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने परीक्षा की सुचिता और नकलविहीन आयोजित कराने हेतु विभिन्न बिपिन बिहारी कालेज, नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कालेज का निरीक्षण किया और चाक-चौबंद व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी विद्यालयों की गतिविधियों को देखा।
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बनाए गए थे हेल्प डेस्क
सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को सकुशल,सुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई समस्या न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के समस्त रैन बसेरा को पूर्ण व्यवस्थित कर परीक्षार्थी के स्टे करने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
बायोमीट्रिक जांच और सख्ती से रोकी गड़बड़ी
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। प्रवेश से पहले बायीमीट्रिक सत्यापन किया गया और परीक्षा कक्षों में सख्ती बरती गई। अधिकारियों के मुताबिक पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
लखनऊ, बरेली और झांसी में बनाए गए परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवार कल्याण महानिदेशालय के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के कुल 5272 पदों पर भर्ती के लिए 11 जनवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई थी। इनमें 4892 पद सामान्य चयन और 380 पद विशेष चयन के हैं। यह परीक्षा लखनऊ, बरेली और झांसी में आयोजित की गई है। झांसी में आयोजित परीक्षा में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, प्रयागराज, चित्रकूट, महोबा समेत अन्य जिलों से अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।










