झाँसी : प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी, बाइक पर दूल्हे के साथ विदा हुई दुल्हन

झाँसी। रक्सा थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का अंत खुशियों भरे अंजाम के साथ हुआ, जब एक प्रेमी युगल ने पुलिस की मदद से मंदिर में विवाह किया और दुल्हन की विदाई मोटरसाइकिल पर हुई। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

मामला रक्सा थाना क्षेत्र के पठारी गांव का है। यहां की रहने वाली मिथिलेश रैकवार (20 वर्ष) पिछले चार सालों से अपने गांव के ही रहने वाले संजय रैकवार (22 वर्ष) से प्रेम करती थी। संजय मूल रूप से घाट लहचूरा का निवासी है, लेकिन लंबे समय से अपने मामा कैलाश के घर रह रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए।

चार वर्षों तक यह रिश्ता घरवालों से छिपा रहा, लेकिन जब परिवारों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मिथिलेश को डांट-फटकार लगाई। इसके बावजूद दोनों का रिश्ता नहीं टूटा। आखिरकार बुधवार सुबह, मिथिलेश अपने प्रेमी संजय के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीधे रक्सा थाने पहुंच गई और पुलिस से शादी कराने की मांग की।

पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए दोनों पक्षों के परिवारजनों को थाने बुलाया। पूछताछ में दोनों बालिग निकले। इसके बाद पुलिस ने परिवारजनों की सहमति से विवाह की व्यवस्था कराई। सभी लोग रक्सा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध करौंदी माता मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत जयमाला और सात फेरे कराए गए। संजय के घरवालों ने ही कन्यादान की रस्म पूरी की।

मंदिर में पूरी रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न होने के बाद, दुल्हन मिथिलेश की विदाई मोटरसाइकिल पर हुई। वर-वधू के बाइक पर सवार होकर घर लौटने का यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

यह भी पढ़े : कुत्ते को मारने को नहीं कह रहें..! सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- विवाद न करें, समाधान निकालें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल