झांसी में प्रेम प्रसंग बना तमाशा: महिला बच्चे के साथ मांग रही इंसाफ

झांसी : प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव निवासी युवक की प्रेमिका अपने छोटे बच्चे के साथ अचानक उसके घर पहुंच गई और प्रेमी से मिलने की जिद करते हुए धरने पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि प्रेमी के परिजनों ने उसे कहीं छिपा दिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम रेवन निवासी आकाश नामक युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध था। वर्ष 2022 में लड़की की शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद वह अपनी ससुराल छोड़कर आकाश के साथ रहने लगी। दोनों ने गुरसरांय में किराए का मकान लेकर साथ रहना शुरू किया और इसी दौरान उन्हें एक पुत्र भी हुआ।

महिला ने बताया कि 15 जुलाई को आकाश यह कहकर निकला था कि वह अपने गांव जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। जब वह उसकी खोजबीन करते हुए रेवन पहुंची, तो उसे पता चला कि आकाश की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हो चुकी है। यह जानकारी मिलते ही वह स्तब्ध रह गई, क्योंकि आकाश ने कभी इसका जिक्र तक नहीं किया था।

प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर भूख-प्यास की परवाह किए बिना धरना शुरू कर दिया और तीन दिन से वहीं डटी हुई है। वह बार-बार यही कह रही है कि उसे अपने प्रेमी से मिलाया जाए और वह अपने बच्चे के साथ उसके साथ रहना चाहती है। महिला ने अपने प्रेमी और बच्चे की तस्वीरें दिखाकर अपने दावे को साबित करने की कोशिश की।

उधर, आकाश की पत्नी ने महिला पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उसका पति दोषी है तो वह भी कार्रवाई की मांग करती है। मामले की जानकारी मिलते ही टोड़ी फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

फिलहाल, गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों की भीड़ लगातार प्रेमी के घर के पास जुट रही है और पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल