झाँसी : मऊरानीपुर में प्रेम प्रसंग का मामला, दो बच्चों की मां, तीन बच्चों के पिता संग हुई फरार

झाँसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही पति के दोस्त के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित पति अपने विकलांग बेटे के साथ कोतवाली पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

14 साल पहले हुई थी शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक की शादी करीब 14 वर्ष पहले पूजा नामक महिला से हुई थी। शादीशुदा जीवन के दौरान उनके दो बच्चे हुए। पीड़ित युवक बस ड्राइवर का काम करता है और मऊरानीपुर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था।

पति का कहना है कि वह रोजाना बच्चों को स्कूल भेजकर बस चलाने के लिए निकल जाता था। इसी बीच, घर पर उसके दोस्त का आना-जाना रहता था। धीरे-धीरे पत्नी और उसके दोस्त के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने प्रेम संबंध बना लिए।

जेवर और नकदी लेकर भागने का आरोप

पति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी मौका पाकर घर में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गई। यही नहीं, वह अपने दोस्त के साथ फरार हो गई, जिसके पहले से ही तीन बच्चे हैं।

पति ने बताया कि इस पूरी घटना से उसका घर-परिवार बर्बाद हो गया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसका एक बेटा विकलांग है, जिसकी देखभाल अब कोई नहीं कर रहा। पीड़ित पिता का कहना है कि बच्चा मां को याद करके लगातार रोता है और मानसिक रूप से परेशान है।

पुलिस से लगाई गुहार

बेबस पिता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी और दोस्त को खोजा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित का कहना है कि पत्नी के जाने से बच्चों की परवरिश पर संकट आ गया है।

पुलिस कर रही जांच

कोतवाली पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें