झाँसी : थाली में परोसी जा रही बडौरा के होटलों पर शराब, आबकारी मौन

बबीना, झाँसी। थाना बबीना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले बड़ौरा चौराहे पर स्थित नामचीन होटलों पर, खुलेआम आबकारी से बेखौफ होकर शराब बेची जा रही है। बताते चले, कुछ ही समय पहले आवकारी की संयुक्त टीम के द्वारा बड़ौरा चौराहे के नामचीन होटल पर छापामारी की गई थी, जहां से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद भी हुई थी, जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई थी।

परंतु, आस-पास के होटलों पर आवकारी का कोई खौफ नहीं है। ऐसा क्यों? उसके बाद भी आबकारी का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। आखिर इसके पीछे किसका हाथ है? जो आबकारी भी कार्रवाई करने में पीछे हट रही है, वह कौन है? जो महीने पर मोटी रकम पहुंचाता है? आखिर कैसे खुलेगा राज?

आबकारी की दलाली करने वाले चर्चित दलाल की खुलेगी पोल

सारी रात होती है बिक्री उच्च दरों पर बेची जाती है खुलेआम शराब अगर शराब की बिक्री बंद हुई तो होटलों पर आमदनी भी कम हो जाएगी सूत्रों की माने तो यह कार्य स्थित होटलों पर काफी समय से चलता आ रहा है परंतु दबंगों के खिलाफ किसी ने आवाज भी नहीं उठा सकी। आखिर कब चेतेगा आवकारी विभाग या बेखौफ लोगों पर जल्द कर सकेंगे कार्रवाई।

यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें