झांसी: देर रात दो पशु तस्कर और पुलिस में मुठभेड़, एक हुआ लंगड़ा तो दूसरे ने किया आत्मसमर्पण

झांसी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी रसीद उर्फ पिस्टन के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी सलमान ने आत्मसमर्पण कर दिया। मौके से पुलिस ने पिकअप वाहन में ले जाई जा रही करीब आधा दर्जन भैंसों को बरामद किया है।

पुलिस पर की गई थी फायरिंग

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, रसीद उर्फ पिस्टन पर 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर मध्य प्रदेश से चोरी किए गए पशुओं को लेकर झांसी आ रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी टीम और रक्सा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाजना रोड पर घेराबंदी की। जब पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में घायल हुआ रसीद उर्फ पिस्टन

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें कुख्यात बदमाश रसीद उर्फ पिस्टन के पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, उसके साथी सलमान ने मुठभेड़ के दौरान ही सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने किया बरामदगी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन बरामद किया, जिसमें करीब छह भैंसें थीं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये भैंसें चोरी की गई थीं और अवैध रूप से अन्यत्र ले जाई जा रही थीं।

अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि जिले में अपराधियों और पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति इस प्रकार के गैरकानूनी कार्यों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने रसीद उर्फ पिस्टन को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें