
झांसी। कोतवाली मोंठ क्षेत्र के अमरा गांव में शनिवार शाम एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में सड़क पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जिला जालौन के थाना कोंच के ग्राम बसोब निवासी लालजी (40 वर्ष) पुत्र जसोदा नंदन के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले अपने मामा के यहां भूसा मशीन पर ट्रैक्टर चलाने के लिए मजदूरी करने आया था।
जानकारी के अनुसार, लालजी अपने मामा के यहां रोज़ भूसा मशीन पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और उसे प्रतिदिन की मजदूरी दी जाती थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और उसके मामा के बीच मजदूरी के पैसों का लेनदेन भी चलता रहता था। एक दिन पहले ही दोनों के बीच पैसों का हिसाब हुआ था, जिसमें कुछ रकम बाकी रह गई थी।
शनिवार की शाम अचानक हनुमान मंदिर के पास ग्रामीणों ने लालजी का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा देखा। यह खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसके रिश्तेदारों को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को भी दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन झांसी के लिए रवाना हो गए।
कोतवाली मोंठ प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ग्रामवासियों और मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के पीछे किसी रंजिश या आपसी विवाद की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।