
झांसी । गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक का डाला खोलते समय उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र महेश निवासी मलिकपुर, थाना जागीर, जिला मैनपुरी, ट्रक से ईंट उतारने का काम करता था। रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे वह गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली के समीप ट्रक से ईंट उतार रहा था। इसी दौरान ट्रक का डाला अचानक खुलने के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित