
झांसी। जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में तेज बरसात में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें दबकर डेढ़ बर्षीय बच्ची घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम भरोसा में राजाराम अहिरवार का खपरैल घर बना हुआ है। शनिवार शाम हुई तेज बारिश में अचानक उसका घर ढह गया, घर के सामने खेल रही डेढ़ वर्षीय सृद्धि (पुत्री रविन्द्र कुमार अहिरवार) दब गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे मलबे से बाहर निकाकर एंबुलेंस से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, हालात में सुधार न होने पर झांसी रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से घटना संबंधी जानकारी ली और उचित सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। उधर, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया है।
सुशीला देवी ने बताया कि उसके भतीजे रविन्द्र की बेटी मकान के बाहर खेल रही थी। बरसात के कारण कच्चा घर गिर गया। रहने के लिए केवल दो कच्चे कमरे थे, अब एक कमरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। बताया कि उसका सभी गृहस्थी का सामान मलबे में दबाकर टूट गया। करीब 6 कुंतल गेहूं और एक कुंटल मूंग भी दब गई।