झाँसी : कांवड़ यात्रा के दौरान रहेगी सख्ती! स्टिकर से होगी दुकानदार की पहचान, मंदिरों के पास बंद रहेंगी मटन-मुर्गा की दुकानें

झाँसी। कांवड़ यात्रा और श्रावण मास को देखते हुए योगी सरकार की गाइडलाइन के तहत झाँसी प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि सिर्फ कांवड़ मार्ग ही नहीं, बल्कि शहर के प्राचीन मंदिरों के आसपास भी मटन, मुर्गा, मछली और अंडे की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।

खास बात ये है कि कांवड़ रूट पर मौजूद सभी दुकानों पर एक विशेष स्टिकर चस्पा किया जाएगा, जिसमें दुकानदार का नाम, दुकान का विवरण और एक टोल फ्री नंबर दर्ज होगा। इस नंबर पर कोई भी ग्राहक अपनी शिकायत सीधे दर्ज करा सकेगा।

खाद्य सुरक्षा विभाग झाँसी के अभिहित अधिकारी पवन चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जो कांवड़ मार्ग और मंदिरों के आसपास सर्वे कर गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराएंगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन की ओर से एक ‘फीडबैक स्टिकर’ जारी किया गया है, जिसे कांवड़ रूट की दुकानों पर लगाया जाएगा। इस स्टिकर पर दुकानदार का पूरा विवरण होगा, जिससे कोई अपनी पहचान छिपाकर व्यापार न कर सके। साथ ही मंदिरों के 100 मीटर के दायरे में मीट, मछली, अंडा बेचने वाली दुकानों को भी बंद कराया जाएगा।

पवन चौधरी, अभिहित अधिकारी (D.O.), खाद्य सुरक्षा विभाग, झाँसी ने कहा, “कांवड़ यात्रा और श्रावण मास की धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। संबंधित दुकानों पर स्टिकर लगाए जाएंगे और मंदिरों के आसपास मटन, मुर्गा, मछली की दुकानें बंद रहेंगी। कोई भी गड़बड़ी मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…