झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

झांसी : झांसी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त और सुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए एसएसपी ने मंगलवार देर रात छह थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। इसमें महिला थाना प्रभारी भी शामिल हैं।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने निरीक्षक सुरेश कुमार को थाना टहरौली से हटाकर डीसीआरबी भेजा है। डीसीआरबी में तैनात निरीक्षक मुकेश कुमार को टहरौली थाना प्रभारी बनाया गया है। किरन रावत को महिला थानाध्यक्ष पद से हटाकर एसएसआई थाना सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक रजनी बाला को थाना सदर बाजार से महिला थाना प्रभारी बनाया है। इसी तरह निलेश कुमारी को एरच से हटाकर एसएसआई थाना प्रेमनगर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उपनिरीक्षक उदय प्रताप को पुलिस लाइन से एरच थाना प्रभारी बनाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें