अवर अभियंताओं पर कार्यवाही करना गलत, वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जूनियर इंजीनियर संगठन ने खोला मोर्चा

झाँसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन क्षेत्रीय शाखा झांसी द्वारा 20 जनवरी को एक आकस्मिक बैठक हाइडिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय झांसी में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में चल रही विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करना एवं योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक न्यूनतम संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही अवर अभियंताओं के खिलाफ की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों का विरोध करना था।

इस बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष इं सुनील कुमार जी ने कहा कि बिना पर्याप्त संसाधनों के केवल द्वेषपूर्ण भावना से अवर अभियंताओं पर की जा रही कार्यवाहियों का पूर्णतः विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूर्णतः अनुचित और अवैध है, जिसका पुरजोर विरोध संवैधानिक तरीके से किया जाएगा।

इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि उच्च अधिकारी केवल अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं और विभाग की बेहतरी एवं सुधार कार्यक्रमों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में कथित असफलता का ठीकरा अवर अभियंताओं पर फोड़ने के उद्देश्य से उनको बल्क में प्रतिकूल प्रविष्टियों के माध्यम से निशाना बनाया गया है। इस संदर्भ में, 16.01.2026 को मुख्य अभियंता को एक अंतिम चेतावनी नोटिस भी भेजा गया था, जिसमें इन प्रविष्टियों को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई थी। लेकिन, उच्च अधिकारियों ने इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए।

उन्होंने आगे कहा कि 21.01.2026 से झांसी क्षेत्र के तीनों जनपद ललितपुर, जालौन एवं झांसी के संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य अभियंता वितरण क्षेत्र झांसी के कार्यालय पर सामूहिक रूप से उपस्थित होकर इस अन्यायपूर्ण रवैए का विरोध दर्ज कराएंगे।

जनपद जालौन, ललितपुर एवं झांसी के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम का पूर्ण समर्थन करते हुए, शतप्रतिशत सदस्य भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

इस बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में इं शोभित राम, इं अनिल सागर, इं अनिरुद्ध कुमार मौर्य, इं अजय प्रताप, इं संतोष यादव, इं रजनीश चंद्र, इं सदागुरुशरण, इं विजय कुमार, इं आदेश कुमार, इं राजीव श्रीवास, इं विक्रम सिंह, इं रमेश चंद, इं सतेंद्र कुमार, इं रामनरेश, इं सोनू कुमार, इं नरेंद्र निरंजन, इं दीपक कुमार, इं सोहेल, इं अवधेश कुमार, इं बलराम, इं संजय कुमार, इं रवि कुमार गुप्ता, इं चंद्रशेखर, इं बालकेश राजपूत, इं सुभाष कुमार, इं संजीव कुमार आदि सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर इस आंदोलन में अपनी पूर्ण सहभागिता और समर्थन का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें