
झांसी जिले के चिरगांव नगर स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स पर 7 जुलाई को एक महिला और पुरुष द्वारा सोने के आभूषण देखने के बहाने की गई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो गुरुवार शाम 4 बजे के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला व पुरुष दुकान में आभूषण खरीदने के बहाने दाखिल हुए। पहले दोनों ने सामान्य रूप से आभूषण देखे, परंतु अचानक महिला ने एक सोने का आभूषण नीचे गिराया और फिर उसे चालाकी से अपने शरीर में छुपा लिया। इस पूरी घटना को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर लिया।
दुकानदार ने घटना का वीडियो फुटेज निकालकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी चर्चा है, वहीं दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी है।
दुकानदारों का कहना है कि ऐसी घटनाएं उनके व्यवसाय और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/