झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में एसपी देहात, एसपी नगर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की गहन चेकिंग की, यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान 52 चालान किए गए। साथ ही लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मान्य दस्तावेज रखने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

एसएसपी ने कहा कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में सुरक्षा, शांति एवं यातायात व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित रहे और कोई भी अप्रिय घटना न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल