
Jhansi : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ-साथ जन-जागरूकता कार्यक्रमों में भी नई पहल कर रही है। इसी क्रम में झांसी मंडल में प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से एक अभिनव अभियान चलाया गया, जिसके तहत झांसी मंडल के तीनों जिलों में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 64,890 विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इन विद्यार्थियों को अब ‘हेल्थ एम्बेसडर’ के रूप में तैयार किया गया है।
यह प्रशिक्षण झांसी, जालौन और ललितपुर जिलों के 248 सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य मंडल के लगभग हर गांव में प्रशिक्षित हेल्थ एम्बेसडर की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता मिल सके।
झांसी मंडल के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और प्रशासन को आपसी समन्वय से इस विशेष प्रशिक्षण अभियान को शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभागों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया।
प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राएं आकस्मिक स्वास्थ्य स्थितियों में सीपीआर सहित जीवन रक्षक तकनीकों का उपयोग कर लोगों की मदद करेंगे। इसके साथ ही ये हेल्थ एम्बेसडर अपने गांव और समुदाय में सरकार की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं, हेल्पलाइन नंबरों और टेली-मानस हेल्पलाइन के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। मानसिक अवसाद से जूझ रहे बच्चों और युवाओं को सहायता दिलाने में भी ये अहम भूमिका निभाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों को एक विशेष बैज प्रदान किया जाएगा, जिससे वे हेल्थ एम्बेसडर के रूप में पहचाने जा सकेंगे। इसके माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां और प्राथमिक सहायता से जुड़ी सूचनाएं स्थानीय समुदाय तक पहुंचाई जाएंगी।
एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि झांसी मंडल में आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी सहायता के उद्देश्य से विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया है। इस पहल से अब गांव-गांव में प्रशिक्षित हेल्थ एम्बेसडर उपलब्ध रहेंगे, जो स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे।












