
Jhansi : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा में एन.एच 27 द्वारा नालियों की साफ सफाई एवं ढकने का कार्य शुरू कर दिया है एवं जल्द ही पक्के अवैध निर्माण (अतिक्रमण) हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। गांव के कई लोग जो एनएचएआई की भूमि एवं नालियों पर अतिक्रमण किए हुए है उनके द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन एनएचएआई द्वारा थाने में शिकायत किए जाने के बाद सभी लोग शान्त हो गए। बताते चले कि दैनिक भास्कर ने अपने कल के संस्करण में इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी जिसका असर तुरंत देखने को मिला एवं कल से ही एनएचएआई द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया।
एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पहले वह रक्सा के दोनों तरफ की नालियों की साफ सफाई करेंगे एवं जहां जहां नालियां खुली पड़ी है वहां उनको ब्लॉक्स से ढका जाएगा उसके उपरांत ओवरले का काम शुरू किया जाएगा और ओवरले के साथ साथ जहां जहां लोगों ने पक्का एवं कच्चा अतिक्रमण किया है उन सभी जगह से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति सरकारी काम में बाधा डालेगा उसके खिलाफ रक्सा थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा।
दिन प्रतिदिन लोग अतिक्रमण कर रहे है लेकिन अब इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जेसीबी से सभी अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण ध्वस्त कराया जाएगा। अतिक्रमणकारी आधी सड़क घेर लेते है जिससे वाहनों एवं राहगीरों को सड़क पर आने जाने में परेशानी का सामना करना है। लोगों को उक्त परेशानी से मुक्त कराया जाएगा। एनएचएआई द्वारा उठाए गए इस कदम की ग्रामीणों ने काफी सराहना की एवं लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।