काम से घर लौटा पति, फंदे से झूलती मिली पत्नी, पहली पत्नी की बीमारी से हुई थी मौत

झांसी। समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला टूटागढ़ा में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 32 बर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

मृतका के पति गुड्डन पुत्र सद्दन खां ने बताया कि वह रोज की तरह पल्लेदारी के काम पर गया था। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों ने उसे फोन कर बताया कि उसकी पत्नी समरीन ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है और कोई जवाब नहीं दे रही है। सूचना मिलते ही गुड्डन घर पहुंचा और जब दरवाजा तोड़ा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी।

परिजन आनन-फानन में समरीन को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना डायल-112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

दूसरी शादी थी गुड्डन और समरीन की

गुड्डन की पहली पत्नी का तीन बर्ष पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। इसके बाद दो साल पहले उसकी शादी शिवपुरी निवासी समरीन से हुई थी। समरीन को पहली शादी से एक बेटी थी, जो गुड्डन के साथ ही रह रही थी।

फिलहाल पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र नाथ मिश्र और नायब तहसीलदार सुनील तिवारी ने आत्महत्या के कारणों की जांच की है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई