झाँसी। दहेज लोभ की एक और खौफनाक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। झाँसी के रक्सा थाना क्षेत्र में एक युवक ने दहेज में कार न मिलने पर अपनी पत्नी पर रास्ते में गड़ासे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में पत्नी को मरा समझ कर आरोपी पति जंगल में फेंककर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, झाँसी के मैरी निवासी नरेंद्र अहिरवार की बेटी निकिता की शादी पिछले साल अप्रैल माह में बघौरा निवासी राजेश से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही निकिता के ससुराल पक्ष ने दहेज में बुलेरो कार की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो निकिता को प्रताड़ित किया जाने लगा।

19 अप्रैल को राजेश ने निकिता को मायके छोड़ने का बहाना बनाकर साथ ले गया। रास्ते में डोंगरी के आगे सुनसान जंगल में पहुंचकर उसने पहले से छिपाकर रखे गंडासे से निकिता पर सिर और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल निकिता को आरोपी मरा समझकर वहीं छोड़कर फरार हो गया।
कुछ राहगीरों ने लहूलुहान निकिता को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निकिता को झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर निकिता के पिता नरेंद्र अहिरवार ने रक्सा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।












