
- पति ने कहा-नही चाहिए ऐसी पत्नी
Jhansi : अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने एक युवक रात में उसकी ससुराल पहुंच गया। पति व ससुराल वालों ने उसे प्रेमिका के साथ पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाने में पति ने स्पष्ट कह दिया कि अब मैं पत्नी को अपने साथ नहीं रख सकता हूं। यह जहां जाना चाहे चली जाए। देर रात तक प्रेम नगर थाने में हंगामा के बीच पंचायत होती रही।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की नई-नई शादी हुई थी। पति-पत्नी दोनों खुश थे। इसी बीच शुक्रवार की शाम उसकी पत्नी का पुराना प्रेमी मिलने आ पहुंचा। राज खुला तो पति और ससुराल वालों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। प्रेमी ने काफी मिन्नतें की लेकिन उसे सभी लोग पकड़ कर प्रेम नगर थाने ले आए। यहां पति ने पत्नी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया।
पत्नी के मायके पक्ष को भी सूचना भेज दी गई पत्नी अपनी ससुराल में रुकना चाहती थी लेकिन ससुराल वाले उसे ले जाने को तैयार नहीं थे। देर रात तक थाने में हंगामे के बीच पंचायत चलती रही, कि नवविवाहिता अब कहां जाएगी? उधर प्रेमी खुद को बचाने के लिए माफी मांगता नजर आया।











