
- शराब के पैसे न देने पर बरपाया कहर
Jhansi : जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव में मंगलवार रात शराब के नशे में धुत एक पति ने पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब पत्नी ने पति को शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया।
पीड़िता रश्मि पत्नी तुलाराम, ने बताया कि उसका पति लंबे समय से शराब का आदी है। वह मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चलाती है, लेकिन उसका पति अक्सर उससे कमाई के पैसे छीनकर शराब पी लेता है। मंगलवार रात जब रश्मि ने उसे पैसे देने से इंकार किया तो पति आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने रश्मि के साथ बुरी तरह मारपीट की और चेहरे पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई और लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ी।
घटना के बाद किसी तरह खुद को संभालते हुए रश्मि बुधवार को मोंठ थाना पहुंची और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी को अपनी आपबीती सुनाई। कोतवाल ने तत्काल मामले की सूचना शाहजहांपुर थाना प्रभारी सोबरन सिंह को दी।
थाना प्रभारी सोबरन सिंह ने बताया कि, “मोंठ पुलिस के माध्यम से पीड़िता के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है। हमने तुरंत पुलिस टीम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली है और करीब 18 वर्ष पूर्व उसकी शादी तालौड़ गांव के तुलाराम से हुई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। लंबे समय से पारिवारिक कलह और शराबखोरी की वजह से उसका जीवन नरक बन चुका है।










