झांसी : बसोबई गांव में पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस मौन

झांसी। जिले के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक दंपत्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह पीड़ित पति-पत्नी को जमीन पर पटक-पटककर लाठी-डंडों और लात-घूसों से मारा-पीटा गया।

पीड़ित को गंभीर चोटें, पत्नी भी घायल

पीड़ित की पहचान भगवान दास के रूप में हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने उन्हें बुरी तरह घेरकर हमला किया। हमले में भगवान दास के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी भी घायल हो गईं। दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचे।

वीडियो में दिखी हैवानियत

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोग दंपत्ति को जमीन पर पटकते हुए लगातार पीट रहे हैं। लात-घूसों और लाठियों से हमला करने के बाद भीड़ उन्हें छोड़ने का नाम नहीं ले रही। यह वीडियो 18 जुलाई का बताया जा रहा है और अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है।

पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

पीड़ित भगवान दास ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस मामले को दबाने में लगी रही।

प्रशासन से लगाई गुहार

पीड़ित परिवार ने अब जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

सवालों के घेरे में पुलिस

यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। जब वीडियो में घटना साफ तौर पर दर्ज है, तो फिर मुकदमा दर्ज करने में पुलिस की ढिलाई क्यों? क्या दबंगों के डर से पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है, या फिर कोई और दबाव है?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें