झांसी : परिजनों की डांट से आहत होकर युवक ने किया सुसाइड, शादी में जाने की जिद बनी वजह

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने परिजनों की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। युवक शादी समारोह में जाने की जिद कर रहा था, लेकिन परिजनों के मना करने पर उसने दुखी होकर फांसी लगा ली।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक आकाश राजपूत (उम्र लगभग 22 वर्ष) पुनावली कला गांव का निवासी था। आकाश अपने पिता अनंत राजपूत और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेती किसानी में मदद करता था। मंगलवार को परिवार में रिश्तेदारी में सारमऊ गांव में एक शादी समारोह था। आकाश भी वहां जाने की जिद कर रहा था।

शादी में जाने की जिद पर अड़ा था

परिजनों ने बताया कि शादी में पिता अनंत राजपूत अपनी पत्नी रामसखी और बड़े बेटे पुष्पेंद्र को साथ ले जाना चाह रहे थे, लेकिन आकाश को मना कर दिया। इस पर आकाश नाराज हो गया और परिजनों के डांटने के बाद गुस्से में घर के पीछे चला गया। कुछ देर बाद जब वह दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

पेड़ से लगाई फांसी

आकाश का शव घर के पीछे एक पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। प्रथम दृष्टया परिजनों की डांट और शादी में न भेजने से युवक के आहत होने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है। ग्रामीणों और परिवार में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत