
Jhansi : एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी एक युवक ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर बेतवा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। कई दिनों की खोजबीन के बाद मंगलवार को गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद किया गया।
घटना का सिलसिला शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे का है, जब गाँव निवासी 21 वर्षीय अनिकेत वाल्मीकि ने एरच पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि इससे पहले अनिकेत के पिता बृज बिहारी वाल्मीकि ने किसी बात को लेकर उसे खूब डाँटा था। पिता की डाँट से वह इतना नाराज हुआ कि उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी ने मौका मुआयना किया और शव बरामदगी के लिए गोताखोरों की तैनाती कर दी। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार मंगलवार को पूँछ थाना प्रभारी जेपी पाल की अगुआाई में गोताखोरों ने अनिकेत का शव नदी से बरामद किया।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए झाँसी भेज दिया है। युवक की अचानक हुई मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जाँच जारी रखी है।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम