झांसी: कॉफी शॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

झांसी। महानगर के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित पीले गिरजे के पास एक कॉफी सेंटर और फास्ट फूड की दुकान में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

-शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुकान नरेंद्र यादव की थी, जहां कॉफी और फास्ट फूड बेचा जाता था। शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान उसकी चपेट में आ गई। आग की लपटें उठती देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

-लाखों का नुकसान

इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई