
झांसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली निवासी महाराम पुत्र मन्नूलाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) रविवार को अपनी पत्नी को शादी समारोह में ग्राम तोड़ी छोड़ने गया था। वहां से लौटते समय जैसे ही वह साइन कुआं के आगे खेत के पास पहुंचा, तो उसने अपनी बाइक की गति धीमी कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महाराम सड़क किनारे काफी दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल को मोड कस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। मृतक के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। फरार कार चालक की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।