Jhansi : अपराधियों पर शिकंजा, हिस्ट्रीशीटर फिरोज गोली लगने से घायल, दोनों पिता-पुत्र गिरफ्तार

Jhansi : अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 07 सितंबर 2025 को हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ़ जंगी 55 वर्ष और उसका बेटा आशिक 22 वर्ष, निवासी भट्टागाँव थाना सदर बाजार, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए।

मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर फिरोज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फिरोज थाना सदर बाजार का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि 09 अगस्त 2025 को फिरोज और उसके बेटे आशिक ने मिलकर वीरभूषण सिंह (रिटायर्ड फौजी), निवासी सैनिक कॉलोनी, के साथ मारपीट की थी। इस घटना में घायल हुए फौजी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें