
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक सवार संतुलन खो बैठा और डिवाइडर पर चढ़कर वहां लगे खंभे से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
रात करीब 12 बजे एक बाइक सवार जेल चौराहे से इलाइट चौराहे की ओर तेज गति से जा रहा था। जैसे ही वह फायर ब्रिगेड मुख्यालय के पास पहुंचा, उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान वह बाइक से गिरकर खंभे से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक को देखा और डायल 112 पर सूचना दी। नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण पुलिस ने घायल युवक को ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज भेजा। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी
पुलिस को मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को किसी तरह अनलॉक कर कुछ नंबरों पर कॉल किया। तब पता चला कि युवक मिर्जापुर का रहने वाला था और झांसी में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था।
परिजन झांसी के लिए रवाना
युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही जांच
नवाबाद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक नशे में था या फिर किसी अन्य वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ा। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही अन्य जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।











