
Jhansi : महिला सशक्तिकरण और बेटियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मोंठ थाना परिसर में हाईस्कूल टॉपर तृप्ति दीक्षित को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। तृप्ति, अमरा निवासी देवेंद्र दीक्षित की पुत्री हैं और कक्षा 11वीं की छात्रा हैं। हाईस्कूल परीक्षा में उन्होंने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया था।
सीओ अजय श्रोत्रीय और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने तृप्ति को थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाकर स्वागत किया और इस पहल को महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश बताया।
फरियादें सुनीं और कार्यप्रणाली जानी
एक दिन की कोतवाल बनीं तृप्ति दीक्षित ने थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने विशेष रूप से एक पारिवारिक विवाद को गंभीरता से सुना और पुलिस प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मैस, कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली और कार्रवाई की बारीकियों को समझा।
पुलिस ने दिया प्रोत्साहन
सीओ अजय श्रोत्रीय ने कहा कि तृप्ति जैसी बेटियां समाज की प्रेरणा हैं। उन्हें देखकर अन्य छात्राओं और परिवारों को भी शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरणा मिलेगी। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिस सदैव बेटियों के साथ खड़ी है और इस प्रकार की पहल से बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
तृप्ति का लक्ष्य UPSC
तृप्ति दीक्षित ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली को करीब से देखकर उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उनका सपना यूपीएससी की तैयारी करके देश की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि आज का अनुभव उनके लिए यादगार और प्रेरणादायी रहेगा।










