
Jhansi : जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को महज इसलिए छत से नीचे फेंक दिया क्योंकि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह दर्दनाक घटना मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम स्यावरी की है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता तीजा अहिरवार 26 वर्ष ने वर्ष 2022 में अपने प्रेमी मुकेश अहिरवार से प्रेम विवाह किया था। शुरुआत के कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं।
पति का व्यवहार बदलने लगा
पीड़िता तीजा ने बताया कि शादी के लगभग एक साल बाद से मुकेश का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह अक्सर घर से बाहर रहने लगा और जब भी घर आता, तो उसके साथ मारपीट करता। तीजा के अनुसार, मुकेश ने शराब पीना भी शुरू कर दिया था और छोटी-छोटी बातों पर हिंसा करने लगा था।
पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले ही मुकेश घर लौटा था। लौटते ही उसने उसके साथ मारपीट की और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच बुधवार को जब मुकेश फिर से जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा, तो तीजा ने साफ इनकार कर दिया।
इससे गुस्से में आकर मुकेश ने उसे पकड़कर घर की छत पर ले गया और बिना कुछ सोचे-समझे उसे छत से नीचे फेंक दिया।
चीख सुनकर दौड़े ग्रामीण
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत ही उसे गंभीर अवस्था में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी पति मुकेश अहिरवार की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मंदिर में हुई थी शादी
पीड़िता तीजा ने बताया कि तीन साल पहले मुकेश उससे मिलने उसके घर आया था। उसी दौरान दोनों को परिवार वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद परिवार की सहमति से दोनों की शादी गांव के मंदिर में करा दी गई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन फिर झगड़े और हिंसा शुरू हो गई।











