
Jhansi : बुधवार को थाना गुरसरांय पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के चने सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस टीम ने ग्राम सरसैडा निवासी रवीन्द्र कुमार पुत्र सीताराम पटेल (आयु 52 वर्ष) को ग्राम की ही नहर पर बने प्रतीक्षालय के पास से दोपहर 1 बजे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो बोरी चना (कुल 82 किलोग्राम, कीमत लगभग ₹6,500) बरामद किए गए। बरामदगी के संबंध में थाना गुरसराय पर पूर्व में बी.एन.एस. के तहत अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, जगतनारायण, तथा आरक्षी आशीष द्विवेदी व कपिल कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।












