
- कार्रवाई की तैयारी में एसडीएम
Jhansi : चिरगांव ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बझेरा में संचालित गौशाला में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। गौशाला परिसर में एक मृत गोवंश का शव खुले में पड़ा रहा, जिसे आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया। यह दृश्य ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा, किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि इस घटना की जानकारी न तो ग्राम प्रधान को थी और न ही ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों को। इससे स्पष्ट होता है कि गौशाला में न केवल निगरानी व्यवस्था कमजोर है, बल्कि जिम्मेदार कर्मचारी अपना काम भी गंभीरता से नहीं कर रहे हैं।
सरकार ने गोवंश संरक्षण के लिए लाखों रुपये की लागत से गौशालाओं का निर्माण कराया है। इनके संचालन के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति, चारा, दवा, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि यदि किसी गोवंश की मृत्यु हो जाती है, तो उसके शव को तत्काल सुरक्षित तरीके से जमीन में दफन किया जाए, ताकि संक्रमण, दुर्गंध और आवारा जानवरों द्वारा शव को क्षतिग्रस्त करने जैसी स्थितियां उत्पन्न न हों। लेकिन ग्राम बझेरा गौशाला में इन नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला की देखरेख पहले से ही लचर बनी हुई है। समय पर चारा-पानी, साफ-सफाई और पशुओं की नियमित निगरानी नहीं की जाती। मृत गोवंश का शव खुले में पड़ा रहना और उस पर कुत्तों का झुंड जमा होना, पूरी व्यवस्था की पोल खोल देता है। इससे न केवल गौसेवा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि शासन की मंशा और खर्च किए जा रहे धन की सार्थकता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषी कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस संबंध में मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त और क्षमायोग्य नहीं है। वे स्वयं मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”















