झांसी : बुविवि के दीक्षांत समारोह में आएंगी राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल

झांसी : अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल,कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 27 अगस्त को 30वां दीक्षांत समारोह होगा। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को कुलाधिपति पदक भी भेंट किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए किट वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें महामहिम राज्यपाल संवाद स्थापित करेंगी। बैठक में राज्यपाल द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जानकारी भी साझा की गई। सभी अधिकारियों को बैठक की पूर्ण तैयारियों के साथ समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा बेसहारा गोवंश को संरक्षित और सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को रूट पर विशेष सफाई के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले गर्ल्स होस्टल का लोकार्पण होगा, उसके पश्चात ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट वितरण भी किया जाएगा। लंच के बाद राज्यपाल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। सभी आमंत्रित अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति सहित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कस्तूरबा विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र चिन्हित करने और रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि निर्देश प्राप्त होते ही राज्यपाल महोदया का भ्रमण कराया जा सके। इसके बाद राज्यपाल झाँसी में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः ललितपुर के लिए रवाना होंगी।

इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अक्षय दीपक, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या, एसीएम अजय कुमार यादव, एसडीएम न्याय सुश्री श्वेता साहू, डिप्टी सीएमओ डॉ. अंशुमान तिवारी, सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें