Jhansi : सरकारी आदेशों की उड़ रही धज्जियां, रक्सा में बदहाल हालात

Jhansi : ग्राम रक्सा में नालियां साफ करने एवं एनएचएआई की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु एनएचएआई द्वारा मई में अभियान चलाया गया था एवं 25 जून तक काम पूर्ण करने हेतु एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था। एनएचएआई ने नाली साफ करने के लिए नालियों के ऊपर ढके ब्लॉक्स को हटाया था। एक तरफ की रोड के बगल में बनी नाली के ब्लॉक्स हटाए गए लेकिन किसी प्रकार की सफाई अभी तक देखने को नहीं मिली। नालियों के ऊपर के ब्लॉक हटाने से नालियां खुली पड़ी हैं एवं बारिश से नालियां भरी हुई हैं, जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना है।

बारिश के मौसम में खुली नालियों से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं बीमारी फैलाने वाले मच्छर, मक्खी जैसे कीड़े उत्पन्न हो रहे हैं। दुकानों और मकानों के सामने खुली हुई नालियों से दुकानदार एवं घर में रह रहे लोगों को आने-जाने में रोज परेशानी हो रही है। इसे एनएचएआई की लापरवाही ही कहा जाएगा कि जहां बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव हो रहा है और नालियों में से बीमारी फैलाने वाले मच्छर-मक्खियां उत्पन्न हो रहे हैं, वहीं एनएचएआई के अधिकारी बेसुध होकर बिना किसी परवाह के न तो नालियों की सफाई कर रहे हैं, न ही नालियों को ढकने का काम कर रहे हैं और न ही एनएचएआई की भूमि पर से अतिक्रमण हटा रहे हैं।

इस संबंध में ग्रामवासी कई बार एनएचएआई के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन एनएचएआई के अधिकारी आम जनता की परवाह किए बिना चैन से सो रहे हैं। खुली नालियों में कोई भी इंसान या जानवर गिर सकता है, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना काफी बढ़ गई है। सरकार के आदेश एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की धज्जियां रक्सा टोल प्लाजा के अधिकारी उड़ा रहे हैं।

दैनिक भास्कर पूर्व में भी इस संबंध में कई बार खबर प्रकाशित कर चुका है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं नालियों के ऊपर एवं एनएचएआई की भूमि पर से भी विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति रोज उत्पन्न रहती है। अब अतिक्रमणकारियों से एनएचएआई के अधिकारियों को क्या लाभ मिल रहा है, वे क्यों अतिक्रमण नहीं हटा रहे, इसका जवाब भी उनके पास नहीं है। बिना लाभ के अतिक्रमण एनएचएआई की भूमि पर संभव नहीं। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का भी असर एनएचएआई के अधिकारियों पर नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें