
- घाटमपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली थी युवती
- झांसी से डेढ़ माह से लापता थी
Jhansi : डेढ़ माह से लापता झांसी की एक युवती कानपुर के घाटमपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली है। होश आने पर युवती ने आरोप लगाया कि उसके मौसेरे भाई ने उसकी पिटाई की और उसे स्टेशन पर फेंककर फरार हो गया। इसकी सूचना आरपीएफ ने युवती के परिजनों को दी है। वहीं घायल युवती को उपचार के लिए कानपुर स्थित हैलट अस्पताल (एलएलआर) में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कानपुर के घाटमपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल सुरक्षा बल के जवान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि स्टेशन परिसर में एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी है। सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और युवती को तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर युवती ने अपना नाम मंजू सिंह, पिता का नाम फूल सिंह, निवासी ग्राम हंसारी, थाना प्रेमनगर, झांसी बताया।
आरपीएफ के अनुसार युवती ने बताया कि वह घाटमपुर में अपनी मौसी शिवकुमारी के साथ रह रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसके मौसेरे भाई ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद वह उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया।
युवती के मोबाइल फोन से संपर्क करने पर परिजनों ने बताया कि मंजू सिंह डेढ़ माह से घर से लापता थी और उसकी तलाश की जा रही थी। घायल अवस्था में मिलने की सूचना परिजनों को दे दी गई है।










