झांसी: शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी पर गरौठा विधायक का फूटा गुस्सा, खंड शिक्षा अधिकारी को लगाई फटकार

झांसी। शिक्षा विभाग में चल रही अनियमितताओं और शिक्षकों की लापरवाही पर गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कड़ा रुख अपनाया। मोंठ तहसील के ग्राम खजूरी में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक गोष्ठी के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

विधायक ने मंच से ही खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और शिक्षक सरकारी खजाने को लूटने में लगे हैं। विद्यालयों का निरीक्षण करने पर कई बार शिक्षकों की गैरहाजिरी सामने आई है, लेकिन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की उपस्थिति और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

13 शिक्षकों पर 91 बच्चों का मामला बना आक्रोश का कारण

विधायक ने ग्राम कांडोर के एक विद्यालय में 91 बच्चों पर 13 शिक्षकों की तैनाती को अनुचित बताते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत है, वहां शिक्षक नहीं हैं, और जहां जरूरत नहीं है, वहां अनावश्यक तैनाती की गई है। उन्होंने इस असंतुलन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और इस व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश

विधायक राजपूत ने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षकों से कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की और विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की लापरवाही जारी रही, तो उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक से शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को लेकर वे उच्च अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे और आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई