Jhansi : ओएचई तार चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, स्कोडा कार और 1 लाख रुपये से अधिक के तार बरामद

  • काफी दिनों से गैंग ओएचई तार चोरी की घटना को दे रहा था अंजाम

Jhansi : रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ की क्राइम विंग टीम ने ओएचई तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के चार सदस्यों व वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक लाख से अधिक का ओएचई तार बरामद किया है। इसके अलावा एक स्कोडा कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।

रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में आरपीएफ और आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम बीते दिनों रेलवे के स्टोर से रेल संपत्ति ओएचई तार चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि रेलवे कालोनी स्थित रेलवे सिग्नल स्टोर झांसी के पीछे झाड़ियों के पास वांछित अभियुक्त व तार चोरी करने वाले सदस्य खड़े है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर वांछित समेत पांच लोगों को पकड़ लिया।

इनके पास से ओएचई कांटेक्ट कॉपर वायर के 37 व 40 कुल 77 टुकड़े जिनकी लम्बाई लगभग 01 मीटर, केटेनरी कॉपर वायर के एक से सवा मीटर लगभग के 30 व 36 कुल 66 टुकड़े व कॉपर वायर काटने में प्रयोग किया जाने वाला 01 अदद प्रेशर कटर, 01 अदद हेक्शा ब्लेड बरामद किया गया। तार ले जाने में प्रयोग किया जाने वाला एक चार पहिया वाहन स्कोडा कंपनी की कार क्रमांक (यूपी 16 एके – 0230) को बरामद कर लिया है। बरामद माल की कीमत एक लाख तेरह हजार अठारह रुपया है।

इतना माल किया है बरामद

ओएचई कांटेक्ट कॉपर वायर के 37 व 40 कुल 77 टुकड़े प्रत्येक की लम्बाई लगभग 01 मीटर, कुल लम्बाई 77 मीटर, कुल अनुमानित कीमत 43,668/- रूपये, केटेनरी कॉपर वायर के एक से सवा मीटर लगभग के 30 व 36 कुल 66 टुकड़े, कुल लम्बाई 78 मीटर, कुल अनुमानित कीमत 69,350/- रूपये है। कुल मिलाकर उक्त माल की कीमत एक लाख तेरह हजार अठारह रुपये हैं।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक वांछित अभियुक्त भी शामिल
रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर इमिलिया निवासी सतीश वंशकार, बलराम कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, परमेश कुशवाहा और नीरज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ग्राम इमिलिया निवासी अरुण वंशकार को वांछित किया गया। इसकी तलाश की जा रही है।

इस टीम को मिली है सफलता

आरपीएफ पोस्ट वीजीएलजे प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक संतोष कुमार, हेमंत कुमार, नरपाल सिंह, क्राइम विंग टीम प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट व गुरमीत सिंह शामिल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें