Jhansi : चार बदमाशों ने तीन घरों को बनाया निशाना, घटना सीसीटीवी में कैद

Jhansi : चार बदमाशों ने तीन घरों में लगभग 30 लाख की चोरी की। इसमें एक टीचर, उनकी किराएदार महिला डॉक्टर और पड़ोसी रिटायर्ड अफसर का घर शामिल है। टीचर अपने रिश्तेदार की शादी में गया था, जबकि महिला डॉक्टर की खुद की शादी थी। वहीं, रिटायर्ड अफसर अपने परिवार के साथ बेटी की शादी के बाद रिसेप्शन में शामिल होने के लिए केरल गए थे।

बदमाशों ने महज 30 मिनट में तीनों घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और कैश चोरी कर लिया। चारों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में चोरी के बाद माल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुआंजी जैन मंदिर के पीछे बनी पॉश कॉलोनी रामलीला सिटी में हुई, जहां 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें