झांसी: पड़रा हादसे के जख्म देख भावुक हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री, हर संभव मदद का दिया भरोसा

झांसी: कटेरा क्षेत्र के पड़रा ग्राम के श्रद्धालुओं के साथ 12 अगस्त को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य गाँव पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया।

ज्ञात हो कि पड़रा ग्राम के दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए राजस्थान के झांझ जा रहे थे। रात में डबरा-ग्वालियर मार्ग पर टेकनपुर के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज झांसी, ग्वालियर और दिल्ली में चल रहा है।

गाँव पहुँचकर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं या जो गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं, उन्हें अधिक से अधिक आर्थिक सहायता और मदद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. रघुवीर चौधरी, युथुप जैन, लोकेन्द्र सिंह यादव, एड. आशु ठाकुर, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी अमीर चंद आर्य, विवेक जैन कटेरा, अमित डेंगरे, राजाराम कुशवाहा, सुखनंदन वर्मा, कैलाश यादव, हरिश्चंद्र पाण्डेय, दीपक चौहान, शिवम यादव, दाऊ प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें