Jhansi : 25 हजार की ठगी के विवाद में पूर्व विधायक पर हमला, जान से मारने की धमकी

  • पीड़ित पूर्व विधायक कैलाश साहू ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार
  • 2007 से 2012 तक झांसी विधायक रहे हैं कैलाश साहू

Jhansi : वर्ष 2007 से 2012 तक झांसी से बसपा विधायक रहे कैलाश साहू पर बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हमला किया। आरोप है कि उन्हें लात-घूंसों से पीटा गया और गले में मफलर डालकर जान से मारने का प्रयास किया गया। इस घटना से आहत पूर्व विधायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूर्व बसपा विधायक कैलाश साहू ने बताया कि वह पूर्व में नगर विधायक रह चुके हैं, जिस कारण साहू समाज के लोग उन्हें सम्मान देते हैं। समाज के लोग जो भी कार्यक्रम करते हैं, उनमें उन्हें मुख्य अतिथि अथवा विशिष्ट अतिथि बनाते हैं। यही वजह है कि नानक गंज, सीपरी बाजार निवासी साहू समाज का ही एक व्यक्ति उनकी बढ़ती प्रतिष्ठा से ईर्ष्या रखने लगा। उसने अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें समाज में बदनाम करने की साजिश रची।

सोची-समझी रणनीति के तहत उसने 24 दिसंबर 2025 को 4-5 साथियों के साथ उनके घर आकर संपर्क किया और कहा कि हमने इम्पाइज दर्पण नामक पुस्तक छपवाई है, जिसमें आपका विज्ञापन भी लगाया गया है। इसके एवज में 25 हजार रुपये देने की बात कही। इस पर उन्होंने 25 हजार रुपये दे दिए।

पूर्व विधायक का कहना है कि 25 दिसंबर 2025 को शुभ विवाह वाटिका, रामजानकी मंदिर के पास, मेंहदीबाग, झांसी में चल रहे वार्षिक समारोह में वह विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। जब उन्होंने प्रकाशित पुस्तक देखी तो उसमें उनका विज्ञापन नहीं था। इस पर उन्होंने उक्त व्यक्ति से कहा कि आपने धोखे से हमसे 25 हजार रुपये ले लिए और हमारा विज्ञापन भी नहीं छापा।

पूर्व विधायक का आरोप है कि इस पर वह व्यक्ति उन्हें गालियां देने लगा और कहने लगा कि हमारी मर्जी है, हमने जो चाहा वही पुस्तक में प्रकाशित किया। जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो वह और अधिक गालियां देने लगा। गालियां देने से मना करने पर उसने अपने 8-10 साथियों को बुला लिया।

पूर्व विधायक का आरोप है कि इसके बाद उन सभी लोगों ने एकराय होकर उन्हें थप्पड़ और घूंसों से मारना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक हमलावर ने जान से मारने की नीयत से उनके गले में मफलर डालकर गला घोंटने का प्रयास किया। तभी राजकुमार साहू, राहुल पाल सहित अन्य लोग मौके पर आ गए और उन्होंने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई तथा पूरी घटना देखी।

इसके बाद जब उन्होंने दोबारा रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी। इस घटना के दौरान समाज के कुछ लोगों ने समाज की दुहाई देकर उस समय कोई कार्रवाई न करने की बात कही, जिस कारण उन्होंने तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

लेकिन समाज के लोगों के कहने के बावजूद भी उक्त व्यक्ति ने 25 हजार रुपये वापस नहीं किए और धोखे से बदनीयतीपूर्वक रकम हड़प ली। इसलिए अब वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास आए हैं। पूर्व विधायक ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें