Jhansi : डीएम मृदुल चौधरी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, प्रतिष्ठानों में हड़कंप

  • बरुआसागर की मशहूर पाण्डेय मिष्ठान भंडार पर छापा
  • टीम ने ईलाइट चौराहे पर आदित्य फूड्स प्रतिष्ठान का किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर दिया नोटिस

Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से प्रतिष्ठान संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। यही नहीं, गंदगी पाए जाने पर नोटिस भी जारी किया है।

सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार ने बताया कि आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बरुआसागर की प्रतिष्ठित पाण्डेय मिष्ठान भंडार बस स्टैंड के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया, मौके पर अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर तत्काल एक नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में बूंदी का लड्डू, खोया, दूध एवं मीठी चटनी के नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जाँच हेतु राजकीय लैब भेजा जाएगा।

इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा आदित्य फूड्स इलाइट चौराहे से जीवनशाह रोड पर स्थित प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया प्रतिष्ठान में अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर तत्काल एक नोटिस जारी किया गया एवं बिरयानी एवं मीठी चटनी के नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच हेतु राजकीय लैब लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर डोम -24 से उबलते हुए तेलों की गुणवत्ता की जांच भी की गई और सुरक्षित तेल की जानकारी दी गई।

इसके पश्चात त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए बंगरा मऊरानीपुर में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों सहित फल आदि की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा फूड सेफ्टी मोबाइल लैब वैन के माध्यम से प्रचार- प्रसार करते हुए लगभग 80 से 90 खाद्य कारोबारियों एवं लगभग 100 से 150 आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य सामग्री के प्रति जागरुक किया गया एवं कटे-फटे फल,सब्जी न बेचने हेतु ठेले वालों को जागरुक किया गया। इस मौके पर टीम के सदस्य सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनिक सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल एंव जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें