खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल में अचानक लगी आग, जान बचाकर भागे किसान

झांसी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बुखारा में आग का तांडव देखने को मिला। जहां खेत में खड़ी पककर तैयार गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे देख किसान अपनी जान बचाकर भागे। वहीं आग की चपेट में फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग के तांडव का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुखारा निवासी बलबीर सिंह परमार पुत्र चंदन सिंह के खेत में सोमवार की शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बताया गया कि आग की चपेट में लगभग साढ़े चार बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं आग को ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन आग का विकराल रूप देख ग्रामीण अपनी जान बचाते नजर आए।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जहां कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वर्ना आग आस पड़ोस के खेतों में भी फैल सकती थी। उक्त आग की चपेट में किसान की लगभग एक से डेढ़ लाख की फसल जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन द्वारा फसल की हुई क्षति का आंकलन किया गया। वहीं आग के तांडव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई