झांसी : जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

झांसी। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शनिवार शाम आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यह आग शाम करीब 4 बजे लगी। जैसे ही धुआं उठता दिखा, अस्पताल प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तत्काल बिजली सप्लाई काटकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

चिल्ड्रेन वार्ड में उस वक्त करीब 16 मासूम बच्चे भर्ती थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि आग वार्ड की छत पर पड़ी सूखी पत्तियों में लगी थी और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी और कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए।

अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस अरविंद कुमार सोनी ने बताया, “अचानक बच्चा वार्ड की छत पर आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड को बुलाकर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।”

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में भी आग लगने की दर्दनाक घटना सामने आई थी, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन बच्चों की जान चली गई थी। इसके अलावा हाल ही में रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भी आग लगने की घटना हुई थी।

इन लगातार हो रही घटनाओं ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई