
Jhansi : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के टंडन रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वर्तन की दुकान की तीसरी मंजिल से धुआं और आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। आनन-फानन में घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से दुकान में रखा महंगा सामान जलकर राख हो गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी अनिल नगरिया के पुत्र अमन नगरिया सीपरी बाजार टंडन रोड पर नगरिया क्लॉथ के नाम से वर्तन की दुकान चला रहे हैं। शुक्रवार की सुबह दुकान की तीसरी मंजिल से धुआं निकलने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक धुआं आग में तब्दील हो गया। उधर, घटना को देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर व्यापारी नेता पंकज शुक्ला सहित कई व्यापारी, दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये मूल्य का माल जलकर राख हो गया। व्यापारी नेता पंकज शुक्ला ने बताया कि आग का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना था।
आग बुझाने के उपकरण नहीं थे
मौके पर पहुंचे सीएफओ राजकिशोर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि यहां किसी तरह के आग बुझाने वाले उपकरण नहीं थे। इसके अलावा, किसी प्रकार की एनओसी फायर ब्रिगेड द्वारा जारी नहीं की गई थी और बिना एनओसी के मंजिल बनी हुई है। इस मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी