Jhansi : मोंठ की बेतवा नदी हादसे के पीड़ित परिजनों को मिली आर्थिक सहायता

Jhansi : मोंठ तहसील सभागार में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक जवाहरलाल राजपूत और एसडीएम अवनीश तिवारी ने हाल ही में बेतवा नदी हादसे में जान गंवाने वाले दो युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।

ज्ञात हो कि विगत दिनों मोंठ थाना क्षेत्र के खिरिया घाट पर बेतवा नदी में नहाते समय जीजा आरिफ और साला अरबाज की डूबकर मौत हो गई थी। यह दर्दनाक हादसा पूरे क्षेत्र में शोक का विषय बन गया था। घटना की जानकारी के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की प्रक्रिया शुरू की थी।

गुरुवार को सहायता राशि प्रदान करते समय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि “सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है और संकट की घड़ी में हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की पीड़ा को धनराशि से पूरी तरह कम नहीं किया जा सकता, लेकिन यह सहयोग उनके जीवन यापन में सहारा बनेगा।”

एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि “प्रशासन लगातार इस तरह की घटनाओं में पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के तहत मदद उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोगों को नदी या गहरे पानी वाले स्थानों पर सावधानी बरतनी चाहिए।”

सहायता राशि मिलने पर परिजन मेहबूब और अन्य पीड़ित परिवार के सदस्यों ने विधायक और एसडीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उन्हें कठिन परिस्थितियों में कुछ राहत मिली है।

इस दौरान तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष वीर प्रताप चौहान, विकास कुमार निरंजन, राजा बुंदेला, सुरजीत राजपूत, नरेन्द्र राजपूत, मेहताब खान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें